चार दिन से बंद है पोस्टआफिस

चार दिन से बंद है पोस्टआफिस
महकमे की भर्रेशाही से परेशान नागरिक, चरमराई व्यवस्था
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर की पोस्ट ऑफिस मे व्याप्त भर्रेशाही ग्रांहकों के लिये मुसीबत का सबब बन गई है। कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी कब आफिस बंद कर दें, इसका अनुमान किसी को भी नहीं है। बताया गया है कि बीते 4 दिनो से नौरोजाबाद पोस्ट आफिस बंद पड़ी है। जिससे सारे जरूरी काम ठप्प हैं। लोग रिजस्ट्री से लेकर रेवन्यू टिकट, राशि का आहरण और जमा कराने जैसे रोजमर्रा के कार्यो के लिये पहुंच रहे हैं, परंतु गेट पर ताला देख कर वे वापस लौट जाते हैं। पोस्ट आफिस जैसे अति आवश्यक विभाग मे चल रही मानमानी आश्चर्यजनक है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पोस्टआफिस का यह रवैया कोई नई बात नहीं है। कार्यालय मे अनेक बाबू और कर्मचारी पदस्थ हैं, इसके बावजूद कई-कई दिनो तक पोस्टआफिस को बंद कर गायब हो जाना उनका रोज का काम बन गया है। इससे भी बड़ी बात इस मनमानी को महकमे के बड़े अधिकारियों द्वारा शह देना है। बताया जाता है कि नौरोजाबाद मे चल रही गड़बड़ी की जानकारी कई बार शहडोल मे बैठे अफसरों को दी गई है, इसके बावजूद उनके द्वारा इस संबंध मे कोई कार्यवाही न करना कई सवालों को जन्म देता है।
रेवन्यू टिकट की कालाबाजारी
उल्लेखनीय है कि डाक विभाग द्वारा पोस्ट आफिस के जरिये कई प्रकार की बचत योजनायें भी संचालित की जाती हैं। इसके अलावा अनेक सरकारी और निजी संस्थान तथा नागरिकों की महत्वपूर्ण कोरियर, डाक आदि इसी के जरिये लाई व पहुंचाई जाती है। नौरोजाबाद पोस्ट आफिस मे पदस्थ कर्मियों की लापरवाही के कारण व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। पोस्ट आफिस अनियमित होने के कारण नगर मे बड़े पैमाने पर रेवन्यू टिकट की कालाबाजारी हो रही है। इसके पीछे भी पोस्ट आफिस मे तैनात बाबुओं का हांथ बताया जाता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *