नौरोजाबाद। नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड क्रमांक 13 स्थित कालरी आवासों मे पिछले 4 दिनो से वाटर सप्लाई ठप्प है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई मीटर दूर हेण्डपंप से पानी भर कर लाने को मजबूर हैं। अनेक नागरिक पानी लाने के चक्कर मे चोटिल भी हो चुके हैं। इस संबंध मे शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए पेयजल आपूर्ति हेतु नगर परिषद को निदेशित किया जाय।