महिला से की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्पना पति सोनू कोल 30 निवासी सस्तरा के साथ उसका पति सोनू पिता गिन्दा कोल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम डोडका मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन पिता स्व.मंगल सिहं बैगा 38 साल निवासी ग्राम डोडका किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह ग्राम पंचायत के सामने पहुंचा ही था तभी रथईया बैगा, मथईया बैगा दोनो निवासी ग्राम डोडका वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
चाकू चमकाते आरोपी गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत लोहे की चाकू चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की विकास पिता शिवप्रसाद बर्मन निवासी वार्ड क्र.7 नौरोजाबाद द्वारा पीपल चौक के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का चाकू सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
सर्पदंश से युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम जगदीश प्रसाद पिता बुद्धसेन अगरिया 48 निवासी ग्राम बरही बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश घर मे सो रही था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।