मंत्री सुश्री मीना सिंह ने खरहाडांड़ मे किया सीसी रोड का भूमिपूजन
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार के खरहाडांड़ मे 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। शिलान्यास कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि उनकी सरकार विकास और जनता को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के प्रति संकल्पित है। इसके लिये वित्तीय संसाधनो की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल निर्देशन मे प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर आवागमन के साधनो का तेजी से विस्तार हो रहा है। उमरिया जिले का हर गांव प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जा चुका है। वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान की योजनाएं लागू की गई है। हाल ही मे संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना इसी सोच और प्रयासों का परिणाम है। इससे महिलायें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया कि आगामी 10 जून से सभी पात्र बहनों के खातों मे 1 हजार रूपये आना शुरू हो जायेगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि महिलायें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ अवश्य लें। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, सरपंच रमेश बैगा, उपसरपंच राममिलन यादव, हरी सिंह जनपद सदस्य, मनीष सिंह, सचिव राजेश यादव सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर प्रदेश
Advertisements
Advertisements