राहुल गांधी ने किया ऐलान
चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। उन्होंने कहा “चन्नी जी से मैंने बात की और उनसे पूछा आपके पापा क्या करते हैं। चंन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं और गरीबी को समझते हैं, गरीबी से निकले हैं। चंन्नी जी मुख्यमंत्री बने तो आपने नोट किया होगा कि आपको इनमें अहंकार दिखा? थोड़ा भी? नहीं। मुख्यमंत्री हैं और जनता के बीच जाते हैं लेकिन, कभी आपने प्रधानमंत्री को या योगी जी को जनता की मदद करते हुए देखा? वो लोग राजा है। चन्नी जी मुख्यमंत्री बनने नहीं आए हैं, पंजाब की सेवा करने आये हैं।”
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे का निर्णय पंजाब का निर्णय है। पंजाब के लोगों, अपने उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और युवाओं वर्किंग कमेटी के लोगों से पूछा। पंजाबियों ने हमें बताया कि हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गरीबों को समझ सके। राहुल गांधी का ये ऐलान एक टेलीपोल के बाद हुआ है, जिसमें लोगों से कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरे का चुनाव करने को कहा गया था। कांग्रेस का यह तरीका अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए गए कैंपेन की तरह की माना गया था, जिसका कई लोगों ने मजाक भी बनाया था। 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी में चल रही तकरार के बीच टेलीपोल कराया फिर ये घोषणा की गई है। यह स्पष्ट करते हुए कि इस मामले को लेकर उन्हें बीच में आना पड़ रहा है, राहुल गांधी ने 27 जनवरी को एक जनसभा में घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, “आम तौर पर, हम मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं करते हैं, लेकिन अगर कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं, तो हम एक चेहरे का भी चयन करेंगे। लेकिन हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सलाह लेंगे, वे फैसला करेंगे। घोषणा के तुरंत बाद चरणजीत चन्नी, जो राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री भी हैं, सिद्धू के पैर छूते देखे गए। पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू ने जैसे अंपायर अंतिम दौर के बाद विजेता मुक्केबाज का हाथ उठाता है, ऐसे खुशी में हाथ उठाकर संभावित मुख्यमंत्री चन्नी की जय-जयकार की। मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा होने के बाद चन्नी ने कहा, “सिद्धू जी, जो तुसी करना चाहते हो, तुसी करोगे (आप जो करना चाहते हैं, आप करेंगे। आपका मॉडल लागू किया जाएगा।” उन्होंने कहा, दिल की गहराई से पंजाब की जनता, जिनकी आवाज बनकर “राहुल गांधी ने मेरा नाम घोषित किया है उनका, नवजोत सिंह सिद्धू, मेरे बड़े भाई सुनील जाखड़, पंजाब की लीडरशिप और पंजाबियों का धन्यवाद। हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है, यह बहुत बड़ा काम है जो मैं अकेला नहीं कर सकता। यह अकेले मेरे बस का काम नहीं है। ना मेरे पास पैसा है, जो मैं इतना बड़ा चुनाव लड़ सकूं। यह लड़ाई पंजाब के लोग लड़ेंगे, तभी कामयाब हो सकते हैं। विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई गलत काम नहीं करूंगा, पूरी पारदर्शिता रहेगी। इससे पहले आज, सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, “हर कोई राहुल गांधी के फैसले का पालन करेगा। निर्णय के बिना कुछ भी महान हासिल नहीं किया गया। पंजाब को स्पष्टता देने आ रहे हमारे अग्रणी प्रकाश राहुल जी का हार्दिक स्वागत। सभी उनके निर्णय का पालन करेंगे!!
चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा
Advertisements
Advertisements