चयनित पीजीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, टेक्नीशियन पदों की सूची जारी
उमरिया। कोविड-19 अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य संस्थान मे पीजीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन एवं टेक्नीशियनो को अस्थाई रूप से 89 दिनो तक नियुक्त किये जाने हेतु मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया पूर्ण कर सूची जारी कर दी गई है। बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले मे पीजीएमओ का एक पद, चिकित्सा अधिकारी का एक पद, आयुष चिकित्सा अधिकारी/दंत चिकित्सक के 5 पद, इलेक्ट्रिशियन का एक पद तथा कोल्ड चैन टेक्नीशियन के 1 पद हेतु प्रकाशित विज्ञापन के तारतम्य मे विभाग को आयुष चिकित्सा अधिकारी/दंत चिकित्सक हेतु 11 आवेदन, इलेक्ट्रीशियन पद हेतु 9 आवेदन, कोल्ड चैन टेक्नीशियन पद हेतु 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जबकि पीजीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी पद के लिये एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों की अहर्ता के प्राप्त अंकों के आधार पर कलेक्टर द्वारा गठित चयन समिति ने आयुष चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिकता के क्रम मे रखते हुए आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद हेतु डॉ. राजू नायक बघेल बीएएमएस 70 प्रतिशत व अनुराग प्रसाद बीएचएमएस 58.75 प्रतिशत, डॉ. विवेक तिवारी बीएचएमएस 56.76 प्रतिशत, डॉ. धीरेंद्र कुमार सागर बीएचएमएस 56.21 प्रतिशत, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी बीएचएमएस 55.70 प्रतिशत का चयन किया गया है। इसी प्रकार इलेक्ट्रीशियन पद पर ध्रुव कुमार त्रिपाठी का सर्वाधिक अंक 85 प्रतिशत होने के कारण चयन किया गया है। कोल्ड चेन टेक्नीशियन पद हेतु रोहित कुशवाहा 65. 55 प्रतिशत का चयन किया गया है। इस चयन को लेकर दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय मे 3 दिवस के अंदर आमंत्रित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।
चयनित पीजीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, टेक्नीशियन पदों की सूची जारी
Advertisements
Advertisements