20 लोग सुरक्षित, बाकी लापता, 50 से अधिक लोग थे सवार
कोटा । राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर बड़ा हादसा हो गया। ५० से अधिक लोगों से भरी नाव के चंबल में डूब जाने से ११ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने २० लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं अब तक ११ लोगों के शव बरामद हुए हैं। बाकी लोग अभी लापता बताये जा रहे हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुये पूरा पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है। जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी मौके पर रहकर पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी रखे हुये हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना को लेकर किया दुख व्यक्त किया है। हालात को देखते हुए मृतकों के शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
1-1 लाख की सहायता राति
सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने मृतक आश्रितों को तत्काल सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रु की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार हादसा खातौली इलाके में बुधवार को सुबह-सुबह गोठड़ा कला गांव के पास हुआ। हादसे के शिकार हुये ग्रामीण नाव से कमलेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई और सभी लोग नदी के पानी में बह गये। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन पुलिस और राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहंचा और पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
ढूंढने मे जुटे गोताखोर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे पर ङ्क्षचता जताई है। लोकसभा सचिवालय ने जिला प्रशासन से संपर्क साधकर मामले की पूरी जानकारी ली है। कोटा से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी जिला प्रशासन से फीडबैक लिया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। राहत बचाव दल के गोताखोर नदी में डूबे लोगों को ढूंढने में जुटे हैं।
तालाब मे डूबने से दो की मौत
अजमेर जिले में केकड़ी थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में एक महिला और उसका भांजे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। भांजा फिसलकर तालाब में गिर गया। महिला उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी। दोनों ने बाहर निकलने के लिए काफी हाथ-पैर मारे लेकिन थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई।
चंबल नदी मे नाव पलटने से 11 की मौत
Advertisements
Advertisements