चंदिया मे 80 व्यक्तियों का किया गया वैक्सीनेशन

चंदिया मे 80 व्यक्तियों का किया गया वैक्सीनेशन
उमरिया। चंदिया स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कुल 80 डोज प्रदाय किए गए थे जो आम नागरिकों को लगवाए गए। वैक्सीनेशन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी।

कलेक्टर की अध्यक्षता मे डीपीएमयू की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे डीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक डिजिलेप गु्रप के माध्यम से पठन-पाठन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत राज्य से सामग्री का प्रवाह जिले में और जिले से जन शिक्षा केंद्र मे एक दिवस पूर्व रात्रि को होता है। जन शिक्षक द्वारा सामग्री को अपने जन शिक्षा केंद्र के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के डिजिलेप गु्रप में तथा सभी विद्यालयो के शिक्षको द्वारा भी अपने स्कूल के कक्षावार सभी गु्रप मे भेजने के निर्देश दिए। उन्होने कहा जिले के अन्य सभी विभागों के मैदानी अमला क्षेत्र भ्रमण के दौरान बच्चो ने डिजिलेप सामग्री देखी या नही इसकी पुष्टि करे। ज्ञात हो कि 15 जून से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो को मोबाइल के माध्यम से डिजिलेप एवं कक्षा 9 से 12 तक के लिए 1 जुलाई से डिजिलेप एवं दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान जिले मे 2563 शिक्षको मे से 1189 शिक्षको द्वारा व्हाट्सअप गु्रप निर्माण कर गूगल सीट मे रिपोटिंग किए जाने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए 12 जुलाई तक शत प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए। इसी तरह जन शिक्षकों द्वारा मेंटर मैपिंग नही किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई।

जुलाई माह मे ही जारी करें मनरेगा से स्वीकृत कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि जिला एवं जनपद पंचायत के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो जो दो वर्ष पूर्व स्वीकृत किए गए थे, के पूर्णता प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक सभी निर्माण एजेंसियां जारी करें तथा जिला पंचायत को अवगत कराए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *