ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक मे लिया गया विजय का संकल्प
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को स्थानीय अग्रसेन भवन परिसर मे आयोजित की गई। बैठक मे मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव शकील खान, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह (अब्बू), संजय अग्रवाल, मनोज द्विवेदी, मुख्तियार खान, डॉ. दिव्या मण्डावी, वंशरूप शर्मा, मो. इशरत सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन तथा वार्डो से चुनाव लडऩे वाले दावेदार उपस्थित थे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उम्मीदवारी के इच्छुक लोगों के आवेदन प्राप्त किये। उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव शकील खान ने कहा कि कांग्रेस नगर के सभी जाति और वर्गो को परिषद मे प्रतिनिधित्व देगी। सांथ ही समाज से जुड़े, ऊर्जावान तथा जीतने वाले कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जायेगा। बैठक मे सभी लोगों ने आगामी चुनावों मे कांग्रेस को भारी बहुमत के सांथ विजयी बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे झल्लू कोल, दुर्गा प्रसाद सेन, सुद्धा कोल, कोसा बाई, बेंडीलाल कोल, संतोष कुशवाहा, निर्मल कुशवाहा, भूरा कोल, घनश्याम सोनी, रामप्रसाद कशवाहा, त्रिभुवन कोरी, मोहन, अजय सिंह, आसाराम सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चंदिया मे हुई उम्मीदवारों पर रायशुमारी
Advertisements
Advertisements