चंदिया मे यथावत हो ट्रेनों का स्टॉपेज
ब्लाक कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन
उमरिया। कांग्रेस ने रेल मंत्रालय से चंदिया मे ट्रेनो का स्टापेज देने की मांग की है। कल ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदिया द्वारा रेल मंत्रालय के नाम का ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा गया। इस मौके पर मप्र कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदिया के अध्यक्ष मुकेश तिवारी, मयंक सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, हरिदत्त गौतम, वंश स्वरूप शर्मा, रामरतन प्रजापति, शिशुपाल यादव सहित अन्य पार्टीजन उपस्थित थे। सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि कोरोना से पूर्व चंदिया मे दुर्ग-छपरा सारनाथ एवं इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेने रूका करती थीं, परंतु रेलवे ने उक्त दोनो ट्रेनो का स्टापेज समाप्त कर दिया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे रेलवे से कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेसजनो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि चंदिया मे ट्रेनो का स्टापेज यथावत नहीं हुआ तो इसके विरूद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समूची जिम्मेदारी केन्द्र सरकार, रेलवे तथा जिला प्रशासन की होगी।
चंदिया मे यथावत हो ट्रेनों का स्टॉपेज
Advertisements
Advertisements