चंदिया मे कृत्तिम व सहायक उपकरण हेतु शिविर का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के चंदिया मे आज दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनो को कृत्तिम व सहायक उपकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग एवं वरष्ठि नागरिकों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण जैसे बैटरी चलित मोट्रेड ट्राईसिकिलत, ट्राईसिकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन कृत्रिम अंग ब्लाइड, छड़ी एवं अन्य उपकरण चिन्हांकन हेतु शिविर चंदिया स्थित टाउन हॉल हनुमान मंदिर के पास आज 9 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस हेतु दिव्यांग जनो को पंजीयन हेतु फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बीपीएल कार्ड, आय का प्रमाण पत्र 15 हजार रूपये मासिक से कम का लाना अनिवार्य होगा। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी बीपीएल कार्ड या आय का प्रमाण पत्र 15 हजार रूपये मासिक से कम का लाना होगा।