चंदिया एवं नौरोजाबाद अस्पताल को सौंपी गई एंबुलेंस
उमरिया। जिले की बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने विधायक मद से चंदिया और नौरोजाबाद अस्पताल को आधुनिक स्वस्थ उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदान की। इन एंबुलेंसों को जिला अस्पताल परिसर मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे विधायक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
nyeaquaw 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=fastbow.VERIFIED-RESIDENT-EVIL-5-DX10-DX9-V100129-13-Trainerrar