चंदनिया कब्रिस्तान से तत्काल हटाएं अतिक्रमण: कमिश्नर

कार्यपालन अधिकारी उपयंत्री एवं खमरौध के सचिव को किया तलब
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग से दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत खमरौध की झिरियाबाई ने कमिश्नर को आवेदन देकर बताया कि उसकी ग्राम पंचायत खमरौध में तीन एकड़ जमीन है ग्राम पंचायत द्वारा उसके भूमि पर मेड बंधान का कार्य कराया जा रहा था किन्तु मेड बंधान का कार्य अचानक बंद कर दिया गया । झिरियाबाई ने बताया कि ग्राम पंचायत के सचिव श्यामलाल बैगा ने उससे कागजों में हस्ताक्षर कराया है। उन्हांेने बताया कि मेड बंधान की मजूदरी का भी भुगतान किया जा रहा है न ही मेड बंधान का कार्य किया जा रहा है। मेड बंधान का कार्य करने और लंबित मजदूरी के भुगतान की बात सचिव से करने पर ग्राम पंचायत खमरौध के सचिव द्वारा गाली-गलौज की जाती है। झिरियाबाई का कहना था कि उससे मेड बंधान का कार्य किया जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग ने शिकायत की वस्तुस्थिति की जांच के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत के सचिव श्यामलाल बैगा को तलब किया गया है। जनसुनवाई में उमरिया नगर की मुन्नीबाई ने आवेदन करते हुए कमिष्नर को बताया कि, उमरिया नगर में उसका पीएम आवास योजना का आवास बन रहा है किन्तु आवास के सामने ही संदीप सोनी ने झोंपडी बना लिया है जिसके कारण उसे परेशानी हो रही है। जिस पर कमिश्नर ने कलेक्टर उमरिया को दूरभाष पर निर्देष दिए कि, वे वस्तुस्थिति की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। जनसुनवाई में अनूपपुर जिले तहसील पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत श्यामदुआरी के ओमकार सिंह ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि सहकारी समिति राशन दुकान द्वारा उसे वर्ष 2017 से खाद्यान्न नही दिया जा रहा है जिससे वह परेशान है। कमिश्नर ने उपायुक्त सहकारिता को शिकायत की जांच कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उमरिया जिले के चंदनिया के ताज खान एवं वाहिद मस्तना सहित अन्य लोगों ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि चंदनिया के कब्रिस्तान की भूमि पर मकान बनाया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए, लोगों की शिकायत पर कमिश्नर ने एसडीएम  से दूरभाष पर चर्चा की तथा जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत छक्ता के सरपंच श्री  पूजव सिंह ने कमिश्नर को आवेदन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत छक्ता में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छक्ता ममें अन्य कार्य भी गुणवत्ताहीन कार्य कराए गए है। सरपंच का कहना था कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्याें की जांच कराई जाए तथा गुणवत्ताहीन निर्माण कराने वाली निमार्ण एजेंसी के विरूद्व कार्यवाही की जाए।  सरपंच की शिकायत पर कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण को  शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में  कमिश्नर ने अन्य आवेदनों पर सुनवाई की।
 जनसुनवाई में सयुक्त आयुक्त श्री मदन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण श्रीमती उषा सिंह, संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस पेन्द्राम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन श्री मकबूल खान, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण श्री आरएस भील, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री टण्डवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *