घोरछत्र के तट पर हुआ ज्वाला धाम के जवारों का विसर्जन
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला देवी मंदिर के जवारों का विसर्जन रविवार को धूमधाम से किया गया। जुलूस मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर बैण्ड बाजों और महाकाली नृत्य के सांथ विशाला जवारा जुलूस मंदिर परिसर से रवाना हुआ। चल समारोह धीरे-धीरे घोरछत्र नदी के तट पर पहुंचा जहां जवारे विसर्जित किये गये। आयोजन समिति ने बताया है कि शारदेय नवरात्र के समापन अवसर पर हर वर्ष मां ज्वाला के दरबार मे देवी जागरण का आयोजन किया जाता है। इसके लिये इस बार मशहूर गायिका शहनाज अख्तर को बुलाया गया है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।