घुनघुटी वन परिक्षेत्र के जंगल मे लगी भीषण आग
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नौतपा का समय चल रहा है और इन दिनों शहडोल संभाग मे भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसका असर जंगलों पर भी देखने को मिल रहा है। शहडोल संभाग के उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बिजोरा बीट पर कल अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना इतना आसान नहीं था। घुनघुटी रेंजर पीयूष त्रिपाठी के मुताबिक आग अज्ञात कारणों से लगी है। आग लगने की जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और दमकल की गाडिय़ों के साथ और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। रेंजर के मुताबिक 8 से 10 हेक्टेयर जंगल पर आग लगी थी।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत विगत दिवस पंचायत के काम के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुशरण सिह पिता स्व.सुन्दर सिह 42 वर्ष निवासी मझगवां के साथ उसी के मोहल्ले के अशोक कोल एवं मित्ता कोल द्वारा पंचायत के काम को लेकर गाली-गलौज कर लाठी डण्डा से जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।