घायलों को अस्पताल पहुंचा कर बचायें जीवन

घायलों को अस्पताल पहुंचा कर बचायें जीवन
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा की अपील, दें नेक व्यक्ति होने का परिचय
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिले के नागरिकों से सड़क दुर्घटना मे घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर नेक व्यक्ति होने का परिचय देने की अपील की है। उन्होने बताया कि साल भर मे सैकड़ों लोगों की मौत केवल समय पर इलाज न मिलने के कारण हो जाती है। इसकी मुख्य वजह यह कि लोग कानूनी उलझनो मे फंसने के डर से ऐसे मामलों मे हांथ नहीं डालते। एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि अपना कुछ समय देकर हम किसी परिवार के चिराग को बचाने का पुण्य कार्य कर सकते हैं। उन्होने सभी से इसमे अपनी सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया है।
प्रोत्साहन अवार्ड योजना
गौरतलब है कि दुर्घटनाओं मे घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने मे नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने के मकसद से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन अवार्ड योजना लागू की गई है। इसके तहत सड़क हादसों मे गंभीर रूप से चोटिल व्यक्ति को गोल्डन आवर मे अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगी बचाने वाले व्यक्तियों को इनाम दिया जायेगा।
ऐसी होगी प्रक्रिया
सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति)सीधे अस्पताल ले जाता है तो उस व्यक्ति के बारे मे डाक्टर द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाएगा। पुलिस द्वारा अस्पताल लाने वाले व्यक्ति का पूर्ण पता, घटना का विवरण, मोबाइल नंबर इत्यादि निर्धारित प्रारूप मे लेख कर एक प्रति उस व्यक्ति को दी जाएगी एवं एक प्रति जिला अप्रेरेजल कमेटी को भेजी जाएगी। वह व्यक्ति सीधे पुलिस को भी सूचना दे सकता है।
कलेक्टर की अध्यक्षता मे समिति
ऐसे प्रकरणों को परीक्षण करने के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे एक जिला अप्ररेजल कमेटी गठित की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी सदस्य होंगे।
योजना का उद्देश्य
सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाता। ऐसे मे उसकी जान चली जाती है। इस तरह की मौत को रोकने के लिये यह योजना तैयार की गई है। कई बार लोग मदद की इच्छा रखने के बावजूद तमाम सवालों के डर से पीछे हट जाते है। इस योजना के माध्यत से लोग अब खुलकर आगे आएंगे।
प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा
इस योजना के 5000 रूपये नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यदि सड़क दुर्घटना मे एक से अधिक व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया जाता है तो प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस तरह होगा निर्णय
जिला अप्ररेजल कमेटी द्वारा पुलिस थाना एवं अस्पताल से जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरणों की समीक्षा कर अवार्ड प्रदाय हेतु निर्णय लिया जाएगा। इस प्रकार चयनित प्रकरणों की सूची को राज्य परिवहन आयुक्त को भेजा जायेगा। राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे गुड सेमेरिटन के बैंक खाते मे प्रोत्साहन राशि जमा कर दी जाएगी।
आगे आये हर व्यक्ति
सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को यदि समय पर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा दिया जाये तो जान बच सकती है। इसके लिये सरकार ने प्रोत्साहन अवार्ड योजना बनाई है। जिन्दगी बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
शरद श्रीवास्तव
यातायात प्रभारी, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *