35 से अधिक बाराती यात्री घायल, 3 की हालत नाजुक
बांधवभूमि, शहडोल।
शहडोल जिले से सीधी बारात लेकर जा रही बघेल ट्रेवल्स की एक यात्री बस देर रात अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार ३५ से अधिक बाराती यात्री घायल हो गए। जिन्हें ब्यौहारी पुलिस की मदद से उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनका उपचार जारी है। वही ३ की हालत ज्यादा नाजुक होने पर शहड़ोल जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। यह घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवरी घाटी की बताई जा रही है। जिले के देवलोंद थानां क्षेत्र के ग्राम शहरगढ़ से सीधी जिले के सलवार गांव बारात लेकर जा रही बघेल ट्रेवेल्स की यात्री बस दकेर रात ब्यौहारी थानां क्षेत्र के देवरी घाटी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, इस ५० सीटर बस में सवार लग्भग ४० बरती यात्रियों में से ३४ से अधिक यात्री घायल हो गए , इस घटना के बाद चीख पुखर मच गई, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुचे ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी ने तत्काल सभी घायलो को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार जारी है। वही इस घटना में ३ लोगो की हालत नाजुक होने पर उन्हें समुचित इलाज के लिए शहड़ोल मुख्यालय जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी ने जानकरी देते हुए बताया की सीधी बारात जा रही एक बस घाटी में पलट गई थी सूचना पर मौके पर पहुच घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घाटी मे गिरी बारात लेकर जा रही बस
Advertisements
Advertisements