घर से बकरी उठा कर ले गया तेंदुआ
चिल्हारी गांव की घटना, 5 जानवरों को उतारा मौत के घाट
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी गांव मे तेंदुए द्वारा घर की बाड़ी मे घुस कर 5 बकरियों को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज घटना से इलाके मे भय का माहौल निर्मित हो गया है। यह घटना शनिवार की रात को हुई है। बताया गया है कि गांव के बर्मन मोहल्ला निवासी जगन्नाथ बर्मन रोजाना की तरह शनिवार की शाम कमरे मे अपनी 5 बकरियों को बांध कर सोने चले गये थे। रात मे तेंदुआ छलांग लगाकर घर के अंदर घुसा और पाचों बकरियों को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद वह एक बकरी को उठा कर ले गया। सुबह जब किसान अपनी बकरियों को चारा डालने पहुंचा तो कमरे का नजारा देख दंग रह गया। इस घटना के बाद से ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं। इसकी वजह से पशुओं के चारे एवं खेती किसानी के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह इलाका बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन मे आता है, जहां काफी समय से तेदुओं की मूवमेंट देखी जा रही है। इससे पहले यहां जंगली हाथियों ने डेरा डाल रखा था। हलांकि इस समय उन्होने अपना ठिकाना बदल लिया है।
सतर्क रहें ग्रामीण
चिल्हारी मे तेंदुए द्वारा की गई पशु हानि की क्षतिपूर्ति हेतु कार्यवाही की जायेगी। इस इलाके मे तेंदुए की मूवमेंट बनी हुई है, लिहाजा ग्रामीण सतर्क रहें। विशेष कर रात्रि एवं प्रात:काल के समय जंगल की ओर न जांय।
लवित भारती
उप संचालक
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व