घर मे मिला युवक का शव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय बस स्टेण्ड के समीप स्थित घर मे गत दिवस एक शव पाये जाने से इलाके मे सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम पुनीत पिता काशी बर्मन 35 निवासी तिघवा जिला रीवा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक समीपस्थ मसीरा बैरियर मे काम करता था। युवक की मौत दो-तीन पहले ही हो गई थी। रविवार को सुबह दुर्गन्ध के कारण लोगों को कुछ शंका हुई, जिस पर उन्होने पुलिस को इत्तला दी। जब मकान का दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर पुनीत की लाश पाई गई। शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजने के सांथ घटना की सूचना मृतक के परिजनो को दी गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।