वृद्ध फांसी पर झूला
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र के वार्ड क्र.1 सूखा पाली निवासी एक 64 वर्षीय वृद्ध ने अपने घर के कमरे मे फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम शोभा प्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व.राममनोहर विश्वकर्मा बताया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी मृतक के पुत्र रामकृष्ण विश्वकर्मा ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। फिलहाल वृद्ध की आत्महत्या का कोई कारण प्रकाश मे नहीं आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
महिला से मारपीट
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सरोज पति संतोष रजक 36 निवासी कौडिया के सांथ स्थानीय निवासी अमृतलाल रजक द्वारा गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तस्लीम अंजुम पिता अब्दुल रशीद 27 निवासी वार्ड क्र.14 दफाई पाली ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति साकिर खान दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
घर मे बंधी भैंस चोरी
बिरसिंहपुर पाली। शहर के वार्ड क्र.10 सगमनिहा पाली मे घर से अज्ञात चोरों ने एक भैंस चोरी कर ले गये। पुलिस के अनुसार फरियादी चिंता बाई पति गेंदलाल यादव 40 निवासी वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला पाली ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह उसके घर के सार पर एक भैंस बंधी हुई थी। जिसे अज्ञात चोरों ने उसकी भैंसो को ले गये। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुये चोरों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उफरी मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक छोटेलाल पिता लल्ली राठौर निवासी उफरी द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये आगनवाड़ी के पास उफरी से सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।