आरोपियो पर दर्ज है संगीन मामला, फिर भी खुलेआम घूम रहे
शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बीते 16 अगस्त को फेसबुक में विवादित पोस्ट डालने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दर्जनों उपद्रवियो की भीड़ ने उसके घर मे घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। घर के सारे सामान को तहस नहस कर दिया गया था । साथ ही काफी सामान घर मे स्थित कुँए के फेंक दिया था ,व खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया गया था। जिसके बाद विवादित पोस्ट करने के आरोपी बैदुल कदीर की पत्नी मुमताज द्वारा परिजनों के साथ थाने पहुँचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के घर मे तोड़ फोड़ करने वाले 12 नामजद समेत 60 से 70 अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा 147, 149, 452, 427,294, के तहत मामला दर्ज किया था। जिन आरोपियो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है उसमें भाजपा नेता मोहन सोनी, अनिल जैसवाल, निखिल चौहान, रानू महरा, गिरिजा महरा, चिराग तिवारी, श्रीकांत गुप्ता, संतोष सिंह ,गौरव तिवारी, भोला बैरागी,पूरन लोधी निवासी धनपुरी व सुनील सिंह निवासी कालेज कालोनी समेत 60 से 70 अन्य अज्ञात आरोपी शामिल है । जिनकी पहचान वायरल वीडियो के माध्यम से पुलिस द्वारा की जा रही है।हालांकि परिजनों ने तोड़ फोड़ करने वाले नामजद आरोपियो के अलावा घटना दिनांक के वीडियो से अन्य दो दर्जन से अधिक आरोपियो की पहचान की है। जिनके लिखित नाम पुलिस को सौंपे जा रहे है ताकि इन पर भी आपराधिक मुकदमा चलाया जा सके । इन आरोपियों में कुछ आजाद चौक के आसपास के तथा कथित दुकानदार शामिल है । जिन्होंने भीड़ को उकसाने से लेकर घटना को अंजाम देने तक मे उपद्रवियों का साथ दिया था । जेल में बंद आरोपी की पत्नी (शिकायतकर्ता ) का कहना है कि मेरे पति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उन्हें उसी दिन पुलिस ने दोपहर 1 बजे से पहले गिरफ्तार भी कर लिया था। इसकी जानकारी प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा उसी समय दे दी गयी थी। इसके बावजूद मेरे घर मे घुसकर सारे घर को तहस नहस कर दिया गया। आरोपी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति की गिरफ्तारी के बाद यह तोड़फोड़ किए जानव से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी पूर्व सुनियोजित घटना के तहत यह सब कुछ किया गया । जिसके सूक्ष्मता से जांच कराई जानी चाहिए।
दहशत में है यह परिवार
विवादित पोस्ट करने के आरोपी की पत्नी का कहना है कि तोड़फोड़ की घटना को 4 दिन बीत चुके है ,लेकिन अब तक पुलिस तोड़फोड़ करने वाले नामजद सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार नही कर सकी है। संगीन धाराओं के आरोपी खुले आम नगर में घूम रहे है और फेसबुक में सक्रिय नजर आ रहे हैं।।जिससे मेरा परिवार दहशत में है। हमे हर पल अपनी जान का खतरा सता रहा है । चूंकि उपद्रवियों ने सारे घर व अंदर रखे सामान को तहस नहस कर दिया था,इसलिए हमे जहां तहां दिन व रात गुजारनी पड़ रही है। पीड़ित परिवार ने अतिशीघ्र नामजद समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Advertisements
Advertisements