घर मे घुस कर मारपीट पर मामला दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट के मामले मे पुलिस ने एक युवक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि आरोपी ओमप्रकाश उर्फ लल्लू 44 वर्ष ने ग्राम मढ़ऊ के गणेश गुप्ता एवं अनिल गुप्ता के घर मे घुस कर उनके सांथ मारपीट व गाली-गलौज की गई थी। जिसकी सूचना पर उसके विरूद्ध धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी ओमप्रकाश गुप्ता अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति है जिस पर पहले भी कई संगीन मामले मानपुर थाना मे दर्ज है। इससे पहले उसने देवरी मे दुर्गा सिह के घर मे घुस कर मारपीट की थी। जिसमे उसे सजा भी हो चुकी है। यह मामला हाईकोर्ट मे लंबित है। इसी तरह ओमप्रकाश द्वारा एक आदिवासी युवती को अपने वाहन पर जंगल ले जा कर उसके सांथ दुष्कर्म किया गया था। इस मामले मे उसकी गिरफ्तारी हुई परंतु वह पुलिस को चकमा देकर असताल से फरार हो गया था। जिसे पकडऩे के लिये एसपी द्वारा इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के खिलाफ दर्जनो मामले विभिन्न न्यायालयों मे चल रहे हैं। इसके बावजूद वी अपराध पर अपराध किये जा रहा है।