नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत वार्ड क्र.1 मुण्डीखोली मे घर मे घुस कर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ललिता पति अम्बिका प्रसाद वर्मा 50 निवासी वार्ड क्र.1 मुण्डीखोलीअपने घर मे थी इसी दौरान भक्ति पिता तेजी लाल कोल निवासी वार्ड क्र.1 मुण्डीखोली वहां आ गया और महिला के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे ललिता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक की ठोकर से युवती घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंसुरा मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रूपा यादव पिता रामनरेश यादव निवासी कुदरी किसी काम से ग्राम चंसुरा जा रही थी, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से रूपा को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवा मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम अजय पिता रामसुजान मिश्रा 32 निवासी ग्राम भरेवा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अजय का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जामदार हॉस्पीटल जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।