घर मे घुस कर प्रौढ़ को पीटा
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम चंदवार मे घर मे घुस कर एक प्रौढ़ के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माणीलाल पिता रामचरण कोल 51 निवासी चंदवार के साथ गांव के ही कैलाश पिता धनीलाल कोल घर मे घुस कर माणीलाल के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे माणीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 452, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिझरिया मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रपाल सिह पिता जगतबहादुर सिह 30 निवासी बिझरिया के साथ स्थानीय निवासी रामस्वरूप पटेल एवं राम प्रसाद पटेल द्वारा किसा बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 394, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
युवती से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे युवती के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आलोक बर्मन पिता राजेन्द्र बर्मन ग्राम मड़वा द्वारा खेत मे काम कर रही रही एक युवती सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। युवती द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला कायम किया गया है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र नइका दफाई के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अजय प्रकाश पिता बाबूलाल मिश्रा 38 निवासी वार्ड नं. 10 नइका दफ ाई नौरोजाबाद द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये राम मंदिर के पास सट्टा पर्ची एवं तीन सौ रूपये नगद सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।