घर बैठे हो रहा समस्याओं का निदान

घर बैठे हो रहा समस्याओं का निदान
पुलिस अधीक्षक की पहल, वीडियो काल से सुन रहे जनता की व्यथा
उमरिया। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा वीडियो कॉल से जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निदान की पहल इन दिनो काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसके लिये एसपी श्री सिन्हा द्वारा बाकायदा एक नंबर प्रसारित किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति वीडियो कॉल के जरिये अपनी बात रख सकता है। खास बात यह है कि पुलिस कप्तान न केवल पीडि़त की बात ध्यान से सुनते हैं बल्कि तुरंत ही कार्यवाही के लिये संबंधित थाने के अधिकारी को निर्देशित भी करते हैं।
इस मुहिम के तहत एसपी प्रत्येक शुक्रवार को अपने मोबाइल नंबर 6264057050 पर वीडियो कॉल के माध्यम से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के नागरिकों की जनसुनवाई करते हैं। उनका कहना है कि जिले का कोई भी व्यक्ति शुक्रवार की दोपहर 12 से 1.30 बजे तक इस नंबर पर सीधे उनसे संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। इस व्यवस्था से लोगों को अपनी तकलीफ के लिये मीलों दूर से चल कर अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने की झंझट से मुक्ति मिली है। सांथ ही उनका किराया और समय भी बच रहा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *