घर बैठे परीक्षा देंगे कालेज के छात्र

शिक्षा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम, 22 तक जमा करनी होगी कॉपियां


18 सितंबर को ऑनलाईन अपलोड करने होंगे सभी विषयों के प्रश्न पत्र

उमरिया। कोविड-19 के कारण कई महीनो से रूकी विश्वविद्यालयीन परीक्षायें इस महीने पूरी करा ली जायेंगी। संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार परीक्षाओं की पद्धति पूर्व से बिलकुल ही अलग रहेगी। जानकारी के मुताबिक छात्रों को परीक्षा देने कॉलेज नहीं आना पड़ेगा बल्कि घर से ही प्रश्नपत्र हल करके कॉपियां कॉलेज मे जमा करनी होंगी। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा नियमित, स्वध्यायी, मुख्य वार्षिक परीक्षा वर्ष-2020 एवं सेमेस्टर परीक्षा जून 2020 के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीकॉम आनर्स, बीएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर, पीजीडीसीए, बीएलएलबी, बीपीएड, एमपीएड, बीएड, एमएड, एमएसडब्ल्यू, एलएलएम, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीकॉम आनर्स छठवां सेमेस्टर तथा एटीकेटी परीक्षाओं का कार्य सभी महाविद्यालयों को प्रेषित कर दिया गया है।
ओपन बुक पद्धति से होंगे एक्जाम
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नियमित पूरक एवं स्वध्यायी पूरक वार्षिक परीक्षायें ओपन बुक पद्धति से होंगी। इसके लिये 18 सितंबर 2020 को 11 बजे से समस्त विषयों के प्रश्न पत्र एक सांथ वेबसाईड से ऑनलाईन अपलोड किये जायेंगे। छात्रों को सभी उत्तर पुस्तिकायें पांच दिनो के अंतराल मे अर्थात 22 सितंबर 2020 को सायं 5 बजे तक महाविद्यालय के संग्रहण केन्द्र मे जमा करनी होंगी। जहां से 25 सितंबर 2020 को सायं 5 बजे उक्त उत्तर पुस्तिकायें अग्रणी महाविद्यालय केन्द्रों मे डाक द्वारा जमा कराई जायेंगी।
चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा
इसी तरह स्नातकोत्तर एमए चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून 2020 नियमित एटीकेटी परीक्षायें भी ओपन पद्धति से संपन्न होंगी। इस कक्षा के हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, प्रा.भा. इतिहास, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत सहित सभी विषयों के प्रश्नपत्र 19 सितंबर 2020 को 11 से 2 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। इनकी उत्तर पुस्किायें जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 सायं 5 बजे तक है।
अन्य विषयों का कार्यक्रम
इसके अलावा स्नातकोत्तर एमएससी, एमकॉम, एमएचएससी, यूटीडी, चतुर्थ सेमेस्टर नियमित, एटीकेटी के प्रश्नपत्र 19 सितंबर 2020 को 11 से 2 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। इनकी उत्तर पुस्किायें जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 सायं 5 बजे तक है। वहीं नियमित एटीकेटी सेमेस्टर परीक्षा के 19 सितंबर 2020 को 11 से 2 बजे तक प्राप्त किये जा सकेंगे। जबकि इनकी उत्तर पुस्किायें जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2020 सायं 5 बजे तक है। अन्य जानकारी महाविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *