पाबंदी के बावजूद भक्तों का उत्साह बरकरार
उमरिया। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने शासन और प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर गणेश स्थापना को लेकर लगाई गई पाबंदी के बावजूद उनके भक्तों के उत्साह मे कमी नहीं आई है। बैठकी पर बड़ी संख्या मे लोगों ने भगवान विघ्नहर्ता की प्रतिमायें खरीदी और उन्हे भाव के सांथ अपने घरों मे विराजित किया। गणेशोत्सव प्रारंभ होते ही जिले भर मे उल्लास का माहौल बन गया है, चहुंओर गणपति बप्पा के जयघोष गूंज रहे हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सपरिवार बाजार से छोटी-छोटी प्रतिमायें खरीदी और उन्हे उन्हे पैदल, साईकिल, स्कूटर अथवा कारों पर ले जाते हुए दिखाई दिये। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो मे गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। गणेशोत्सव के चलते बाजारों मे भी खासी चहल-पहल रही। गौरतलब है कि सैकड़ों वर्षो से इस देश मे प्रथम पूज्य गणपति के आराधना की परंपरा रही है। माना जाता है कि बल, विद्या और बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश के आगमन से मान, पद और प्रतिष्ठा मे वृद्धि होती है।