घर-घर पहुंच रही शासन की योजना

घर-घर पहुंच रही शासन की योजना

पठारी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, विधायक ने जनता से की लाभ लेने की अपील

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा मौके पर ही जनता को लाभान्वित करने के मकसद से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा निरंतर जिले के विभिन्न अंचलों मे पहुंच रही है। यात्रा के दौरान ही शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमे शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर हितग्राहियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के सांथ उन्हे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य मे जिले के करकेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठारी मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यात्रा मे उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि यह एक अत्यंत महात्वाकांक्षी अभियान है। जिसके तहत लोगों को उनका अधिकार आसानी से समय पर मिल रहा है। उन्होने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का धंधा बनाने की सोंच के सांथ किसानों को अत्याधुनिक यंत्र प्रदाय कर रही है। जल जीवन मिशन द्वारा हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं उज्ज्वला योजना से मिले गैस चूल्हों ने महिलाओं को धुंएं से निजात दिलाने का काम किया है।

आगे आकर उठायें लाभ
विधायक श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के जीवन मे खुशहाली लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने नागरिकों का आहवान किया कि वे आगे आकर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये। यात्रा का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम को कई जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। वहीं नौरोजाबाद के नायब तहसीलदार राम सिंह धुर्वे तथा कृषि विकास अधिकारी भूमिका तिवारी ने राजस्व और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कृषि विभाग ने उड़ाया ड्रोन
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जनपद सदस्य पूजा सुरेश बैगा, चंद्रभान सिंह, सुमन सिंह, इंजीनियर राजेश त्रिपाठी, सचिव, ग्राम पंचायत सरपंच गोविन्द प्रसाद गौतम, अमनीष तिवारी सहित भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, कृषि, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अलावा मध्यप्रदेश जल निगम, उज्ज्वला योजना एवं बैंक बीमा से संबंधित स्टाल लगाये गये। जहां पहुंच कर लोगों ने योजनाओ की जानकारी ली। वहीं कृषि विभाग ने ड्रोन का प्रदर्शन कर उसके उपयोग के बारे समझाया। उपसंचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि ड्रोन के जरिये किसान आसानी से खेतों मे कीटनाशक एवं उवर्रक का छिडकाव कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *