बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र प्रभारी नईम प्रधान ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का संदेश पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है। श्री प्रधान गत दिवस नगर मे युवा कांग्रेस मानपुर विधानसभा द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि युवा संगठन इस बार विधानसभा चुनाव मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर कांग्रेस को महत्वपूर्ण सफलता दिलायेगा। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरु कोल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिलकराज सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू ), विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, संजय द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घर-घर पहुंचायें कमलनाथ जी का संदेश
Advertisements
Advertisements