जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा, बीएलओ को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे जिले मे किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए समस्त एईआरओ तथा एआरओ को निर्देश दिए कि बीएलओं की बैठक लेकर उन्हें घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची मे नाम जोडऩें, हटाने तथा सुधार करनें के लिए आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 6, 7 एवं 8 मे जानकारी भरकर ऑनलाईन प्रस्ताव भेजे। कलेक्टर ने कहा कि जो युवा 18 साल के हो गए है, उनके नाम भी मतदाता सूची मे जोडऩे हेतु महाविद्यालय स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए, इसके साथ ही जेण्डर रेसियों, सेक्स रेसियों पर भी कार्य किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची शुद्ध एवं प्रमाणित होनी चाहिए। मतदाता सूची मे किसी मृत व्यक्ति का नाम नही हों तथा कोई भी व्यक्ति जो मतदाता होने की पात्रता रखता है का नाम मतदाता सूची मे छूटे नही। उन्होने विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़-89, मानपुर-90 की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन बीएलओं का कार्य संतोश जनक नही हो, उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए तथा जो बीएलओं कार्य करने मे सक्षम नही है, उन्हें बदल दिया जाए। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे, ईआरओ बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र सिद्धार्थ पटेल, ईआरओ मानपुर विधानसभा क्षेत्र कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले तथा एईआरओ एवं राजस्व अधिकारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन से जुड़े सहायक प्रोग्रामर तथा आपरेटर उपस्थित रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन राजस्व अधिकारी स्वयं करें । जो मतदान केंद्र जीर्ण शीर्ण हो तथा आयोग के निर्देशानुसार जिन भवनों मे सुविधाएं नही हों तो मतदान के आस पास कोई नया शासकीय भवन बन गया हो तो वहां मतदान केंद्र बनानें का प्रस्ताव भेजें, इसके साथ ही मतदान केन्द्रों मे बिजली, पानी, मतदान के लिए पर्याप्त जगह, रैंप की व्यवस्था आदि का भी परीक्षण करके प्रतिवेदन प्रेशित करें। उन्होने कहा कि बीएलओं द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जो आवेदन प्राप्त हुए है, उनका शत प्रतिशत निराकरण संबंधित एईआरओ तथा ईआरओ करना सुनिश्चित करें।
घर-घर जा कर करें मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य
Advertisements
Advertisements