कलेक्टर ने जन सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान दिये अधिकारियों को निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण मे राज्य शासन द्वारा 15 विभागों की चिन्हित 68 सेवाओं के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाय। कलेक्टर गत दिवस अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग पूर्व वर्षो के आंकड़ों से अपने लक्ष्य तय करें तथा घर-घर सर्वे करायें ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होने कहा, यह ध्यान रहे कि चिन्हित सेवाओं के अतिरिक्त अन्य योजनाओं के हितग्राहियो को भी इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित कराया जाना है। हितग्राहियों का चिन्हांकन एवं उन्हे योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य जिले की ग्राम पंचायतो तथा नगरीय निकायों मे वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों मे आसानी से किया जा सकता है। हम सबका लक्ष्य यही होना चाहिये कि शासन की योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जारी करे विकलांग प्रमाण पत्र
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की चिन्हित सेवाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम सभा के माध्यम से बी-1 का वाचन कराकर खसरा खतौनी की नकल, सीमांकन, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारों का निराकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, सीमांकन आदि के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। इसी तरह जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने का कार्य अभियान के रूप मे किया जाए। जन जातीय कार्य विभाग के माध्यम से राहत के प्रकरणों, नगरीय क्षेत्रों मे संपत्ति, नामांतरण, नल के नए कनेक्षन एवं अन्य सेवाएं जो चिन्हित की गई है, का शत प्रतिशत निराकरण हो। विद्युत विभाग नए बिजली कनेक्षन करवाएं। सामाजिक न्याय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने का अभियान संचालित करे। श्रम विभाग प्रसूति सहायता योजना तथा अनुग्रह राशि का शत प्रतिशत वितरण कराएं। इसी तरह अन्य विभाग भी चिन्हित सेवाओं का लाभ आम जनता को दिलाएं तथा प्रत्येक दिन सायं 6 बजे तक प्राप्त आवेदन तथा निराकरण किए गए आवेदनों की गूगल शीट मे फीडिंग कराएं।
पीएचई मे हो शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था
जिले मे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कंट्रोल रूम मे बिगडे हैण्डपंपो की शिकायतो के दर्ज करने की सुचारू व्यवस्था के सांथ ही प्राप्त होने वाली शिकायतों का विवरण संधारित किया जाय। प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया गया कि जन सेवा अभियान 2 के दौरान 10 से 14 मई तक जिले मे कुल 214 हैण्डपंपो का सुधार किया गया है।
7216 आवेदनों का हुआ निराकरण
जिले मे 10 मई से प्रारंभ मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत 281 शिविरों मे 14 मई तक 16882 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमे अविवादित नामांतरण के 2366, कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 4269, कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र के 3670, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र संबंधी 4900 तथा अन्य पिछडा वर्ग के 2220 आवेदन शामिल हैं। इनमे से 7216 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज 3284 शिकायतों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
15400 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी
जिले मे अब तक 15400 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई है, जिसमे से 13900 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान आपूर्ति अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि गेहूं का उपार्जन 20 मई तक किया जाना है। उपार्जन कार्य मे किसानों को किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित नोडल अधिकारियों, समितियों के प्रशासकों तथा प्रबंधकों की जवाबदारी तय की जाएगी। सभी उपार्जन केन्द्रों मे जरूरी इंतजाम करने के निेर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जिले मे मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 19 मई तक की जाएगी।
घर-घर जा करें हितग्राहियों का सर्वे
Advertisements
Advertisements