जीप की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम असोढ़ निवासी कपिल पिता रामू चौधरी 23 साल को एक जायलो कार ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक अमरपुर फारेस्ट बैरियर के पास खड़ा था तभी पीछे से आ रही जायलो कार क्रमांक एमपी 18 टी 3136 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बकेली मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की अजय सिंह पिता तेजबली सिंह गहरवार 26 साल निवासी सुखदास किसी काम से बकेली गया था तभी गोविंद बर्मन निवासी बकेली वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 का अपराध दर्ज किया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बडवाही मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेद्र सिंह पिता आशाराम सिंह 36 साल निवासी ग्राम खिचकिडी मौहार जंगल लकड़ी लेने जा रहा था जैसे ही वह तिराहा के पास ग्राम बडवाही के पास पहुंचा ही था तभी विपिन सिंह गोड, भान सिंह दोनो निवासी ग्राम बडवाही वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
घर के सामने खड़ी स्कूटी ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचेहर मे घर के सामने खड़ी स्कूटी चोर चोरी कर के ले गए। चंद्रशेखर सिंह पिता प्रेम सिंह बरकडे 32 साल निवासी ग्राम उचेहरा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी लाल कलर की स्कूटी कीमत तीस हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
एक्सीडेंट मे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़छड़ मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम लल्लू साकेत पिता शिवबालक साकेत 30 साल निवासी तेंदुहा थाना पपौद जिला शहडोल का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों लल्लू साकेत का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।