घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रोहित पिता स्व.कौशज गुप्ता 30 निवासी बरबसपुर ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल, कीमत 12 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल
उमरिया। शहर के पुराना बस स्टैण्ड के पास बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार मिश्रा निवासी पुराना बस स्टैण्ड उमरिया बाजार से अपने घर जा रहा था, तभी बाइक क्रमांक एमपी 54 एमडी 6020 का चालक ने सामने से टक्कर मार दिया। इस हादसे से वृद्ध को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से दिनेश को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की छेड़छाड़
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरेई मे एक महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी निवासी पतरेई ने महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी आरोपी द्वारा महिला की बुरी नियत से हाथ पकड़कर मारपीट करने लगा। जिस पर महिला ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ धारा 354(क), 294, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।