बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.9 पाली मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। प्रवीण पिता द्वारिका प्रसाद विश्वकमा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल एमपी 48 एमडी 3293 लाल रंग की पल्सर कीमत 15 हजार रूपये अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। शहर के कैम्प मोहल्ला मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम बालमुकुन्द पिता स्व. शिवप्रसाद द्विवेदी 45 निवासी कैम्प मौहल्ला उमरिया बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि बालमुकुन्द कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार पिता स्व. दयाराम झारिया 45 साल निवासी 05 नं. कालोनी नौरोजाबाद ट्यूटी पर गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत टीव्हीएस एजेंसी के पास कल तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मनीष पिता ओमकार प्रसाद सोनी 29 निवासी बाणगंगा जिला शहडोल हाल पता विकटगंज कालोनी किसी काम से स्टेशन की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह टीव्हीएस एजेंसी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमए 5927 के चालक विमल असाटी के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।