घर के सामने खड़ी बोलेरो ले गए बदमाश
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम इंद्राग्राम मे घर के सामने खड़ी बोलेरो अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रजनी पति स्व.पुरूषोत्तम गुप्ता 50 निवासी इंद्राग्राम ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन, कीमत डेढ़ लाख, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
हजारों रूपये नगदी ले उड़े चोर
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने वार्ड क्र.14 दफाई पाली मे हजारों रूपये नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसंत पिता रतन तिवारी 38 निवासी वार्ड क्र.14 दफाई पाली के यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसके घर मे घुसकर एक नग हाथ घडी कीमत पांच हजार एवं 20 हजार रूपये नगदी सहित कुल कीमत 25 हजार रूपये पार कर दिए गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत अकमनिहा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस कुन्ती बाई पति ओमकार सिंह गोंड 35 निवासी अकमनिहा के सांथ शैलेष सिंह पिता धनुषधारी सिंह गोंड निवासी अकमनिहा द्वारा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
दुकान मे घुस कर प्रौढ़ को पीटा
मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम मढऊ मे दुकान मे घुस कर एक प्रौढ़ के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गणेश प्रसाद पिता स्व.लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता 54 वर्ष निवासी मढऊ अपने दुकान मे था इसी दौरान ओम प्रकाश पिता स्व.राम प्रसाद गुप्ता निवासी मझखेता वहां आ गया और गणेश के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने ओम प्रकाश के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।