उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पलझा मे घर के सामने खड़ी बाईक अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। ओंमप्रकाश पिता रामनरेश निवासी पलझा ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी मोटरसाईकल, कीमत पच्चीस हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
Advertisements
Advertisements