मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी टोला मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। आकाश कुमार पिता कमलेश प्रसाद पटेल 23 निवासी टिकरी टोला ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी हीरो पैशन बाईक, कीमत चालीस हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम खिचकिडी बस स्टैंड के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि वरूण पिता दरवारीलाल शिवहरे 27 साल निवासी ग्राम घुनघुटी किसी काम से कही जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम खिचकिडी बस स्टैंड के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3352 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।