एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की गोहपारू मे कार्यवाही
बांधवभूमि शहडोल। जिले के गोहपारु थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरीहट मे घर की बाड़ी से गांजा के हरे भरे पौधे जप्त किए गए हैँ। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिँह परिहार ने गोहपारु जाकर अपने स्टाफ के साथ की। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि मुखबिर द्वारा पुलिस अधीक्षक कों सूचना देकर बताया गया कि गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम सरीहट निवासी करण सिँह पिता अशोक सिँह ने अपने घर के पीछे बाड़ी मे गांजे के कई पौधे लगा रखे हैँ। सूचना के आधार पर एसपी द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी श्री परिहार के नेतृव मे एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। ज़ब टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो तलाशी के दौरान करण सिँह के घर की बाड़ी मे कुल 16 नग गांजे के हरे भरे पौधे लगे हुए मिले। जिसका कुल वजन 8 किलो से अथिक था। जिसे जप्त करते हुए आरोपी कों गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त कार्यवाही के बाद आरोपी व गांजे कों आगे की कार्यवाही के लिए गोहपारु थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
घर की बाड़ी मे लहलहा रहे थे गांजे के पौधे
Advertisements
Advertisements