घर की दीवार तोड़ कर बकरियां ले उड़े चोर

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे अज्ञात बदमाशों द्वारा घर की दीवार तोड़ कर दो दर्जन से अधिक बकरियां चोरी करने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के अनुसार यह वारदात जोधा पिता दद्दी पाल निवासी ग्राम चिल्हारी के घर मे हुई। उसने बताया कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यिानी रात जब पूरा परिवार सो रहा था, उसी समय बदमाशों ने घर की दीेवार मे छेद किया और अंदर बैठे करीब 26 बकरा-बकरियां हांक कर ले गये। सुबह होने पर उन्हे इस बात की जानकारी लग सकी। चोरीशुदा जानवर करीब ढाई लाख रूपये से अधिक मूल्य के हैं। फरियादी द्वारा घटना की सूचना अमरपुर पुलिस दे दी गई है। बताया गया है कि जोधा पाल का परिवार लंबे समय से बकरी पालन का कारोबार कर रहा है। यही उनके जीवन-यापन का मुख्य स्रोत है। इस घटना से पाल परिवार परेशानी मे पड़ गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत घुनघुटी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। यह घटना गत दिवस शाम करीब 6 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बुजुर्ग काफी देर से स्टेशन के आसपास घूम रहा था। जिससे अनुमान है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
बांधवभूमि, मानपुर
तहसील क्षेत्र के ग्राम सरमनिया मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवती की मौत हो गई। मृतका का नाम सुनीता घासी पति गोलू घासी 22 बताया गया है। जो अपने मायके गांव सरमनिया थी, इसी दौरान उसने जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर महिला को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद ताला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। घटना की विवेचना की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *