घर का ताला तोड़ लाखों रूपये का माल ले उड़े चोर
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे बदमाशों ने घर मे घुस कर लाखों रूपये के सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह वारदात गांव के रामलाल रजक के यहां हुई है। पीडि़त के पुत्र अंशुल रजक ने बताया कि सोमवार को घर के सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने घुनघुटी गए हुए थे। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे वह गैस सिलेंडर लेने नौरोजाबाद चला गया। लौट कर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। वहीं अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। अंशुल ने यह जानकारी अपने पिता को दूरभाष पर दी। उनके आने पर पड़ताल की गई तो पता चला कि घर से लाखों के नगदी व जेवरात गायब हैं। चोरीशुदा माल का बाजारू मूल्य करीब तीन लाख रूपये बताया गया है। घटना की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।