घरों पर मनायें ईद का त्यौहार
उमरिया। जिला प्रशासन उमरिया ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ईद का त्यौहार अपने -अपने घरों में ही मनाने की अपील की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने अपील के माध्यम से कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हम सबकी प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता है। यह प्राथमिकता सभी के सहयोग से ही पूरी हो पाना संभव है। हमारी छोटी सी लापरवाही घर, परिवार एवं समाज के लिए खतरा बन सकती है, इसलिए त्योहार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है, सभी लोग मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, दूर से ही अभिवादन या बधाइयाँ स्वीकार करें, हाथ को सेनेटाइज करते रहें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि मस्जिद एवं ईद गाह मे सांकेतिक रूप से नमाज अदा करने हेतु 5 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी, इन व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा।
घरों पर मनायें ईद का त्यौहार
Advertisements
Advertisements