घरेलू गैस अब 922.50 रूपये

घरेलू गैस अब 922.50 रूपये
मंहगाई की मार: पेट्रोल 112.95 और डीजल हुआ 108.83 प्रति लीटर
उमरिया। पैट्रोलियम कम्पनियों द्वारा कल एक बार फिर घरेलू गैस के दामो मे जोरदार बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे उमरिया मे सिलेण्डर के दाम बढ़ कर अब 922.50 रूपये हो गये हैं। इससे पहले तक सिलेण्डर 907.50 रूपये मे बिक रहा था, जिसमे एकाएक 15 रूपये की वृद्धि कर दी गई। उल्लेखनीय है कि बीते चार महीनो के दौरान कम्पनियों ने धीरे-धीरे करके सिलेण्डर के दाम करीब 92 रूपये बढ़ा दिये हैं। मई 2021 मे जहां घरेलू गैस की कीमत 830 रूपये थी, वहीं अब इसे 922 रूपये 50 पैसे कर दिया गया है। इसी तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे भी वृद्धि जारी है। पिछले 15 दिनो मे पेट्रोल के दाम जहां 1.81 रूपये प्रति लीटर बढ़े हैं वहीं डीजल की कीमतों मे 2.98 रूपये कीभारी-भरकम वृद्धि की गई है।
बढ़ जायेंगे सभी चीजों के दाम
पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों मे हुई बढ़ोत्तरी से नकेवल आम आदमी का पूरा बजट ही गड़बड़ा गया है बल्कि इससे यात्री भाड़ा और ट्रांसपोर्टिग सहित सब कुछ मंहगा होता जा रहा है। जिसका असर आने वाले दिनो भीषण मंहगाई के रूप मे देखने को मिलेगा।
5 महीनो मे बदल गया हिसाब
जानकारी के मुताबिक 1 मई को साधारण पेट्रोल 99 रूपये 76 पैसे तथा डीजल 90 रूपये 23 पैसे प्रति लीटर के भाव बिक रहा था, 4 मई को पेट्रोल 100 रूपये 7 पैसे और डीजल 90 रूपये 57 पैसे, 5 मई को पेट्रोल 100 रूपये 27 पैसे और डीजल 90 रूपये 79 पैसे तथा 6 मई को पेट्रोल 100 रूपये 53 पैसे एवं डीजल 91 रूपये 11 पैसे कर दिया गया। इस तरह बढ़ते-बढ़ते 17 मई को शहर मे पेट्रोल 102.17 रूपये तथा डीजल 93.03 रूपये प्रति लीटर हो गया। 14 सितंबर आते-आते पेट्रोल 8.07 रूपये बढ़ कर 111.14 और डीजल 5.82 रूपये बढ़ कर 98.85 रूपये लीटर हो गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *