स्वच्छता सर्वेक्षण-2022: नगरीय क्षेत्र पाली मे नागरिकों को दी गई जानकारी
घरेलू कचरे से बनायें होम कंपोस्टिंग
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगरीय क्षेत्र मे विगत 1 अगस्त से चल रहा होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान 25 अगस्त को संपन्न हो गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे जारी अभियान के तहत वार्डों के रहवासियों को होम कंपोस्टिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को किचन वेस्ट की उपयोगिता और इसे फेकने की बजाय जैविक खाद बनाने और गार्डन इत्यादि मे इस्तेमाल करने की समझाईश दी गई। नपा कर्मचारियों ने नागरिकों को बताया कि नगर पालिका परिषद पाली के डोर टू डोर कचरा वाहनो मे गीला कचरा देने की आवश्यकता नहीं है। इसका उपयोग होम कंपोस्टिंग मे बेहतर तरीके से किया जा सकता है। जागरूकता अभियान मे सब नोडल विपिन विश्वकर्मा, स्वच्छता सुपरवाइजर, विजय मेहतेल, स्वच्छता कर्मचारियों का विशेष योगदान था।