बिरासिनी दरबार मे कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना, शुरू हुए नवरात्र
उमरिया। मां शक्ति की उपासना के महान पर्व नवरात्रि के प्रारंभ होते ही वातावरण देवीमय हो गया है। भक्तों ने नौ दिनों का कठिन व्रत प्रारंभ कर दिया है और मंदिरों मे अनुष्ठान शुरू हो गये हैं। पण्डालों मे भक्ति भाव से जगदम्बे की स्थापना की गयी है। नवरात्रि के पहले दिन कल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सपत्नीक बिरसिंहपुर स्थित मां बिरासिनी के गर्भ गृह मे घट स्थापित किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, तहसीलदार, अभिषेक पाण्डेय, सीएमओ आभा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा ज्वालाधाम उचेहरा पहुंच कर मातेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई। इसके सांथ ही यहां नौ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत हो गयी।
उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मां आदिशक्ति की उपासना के विशेष पर्व शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन कल जिले के समस्त देवी मंदिरों मे घट स्थापित किए गए। कल सुबह से ही मातेश्वरी के दरबार मे शीश नवाने श्रृद्धालुओं पहुंचना शुरू हो गया था। वही देर रात्रि तक पण्डालों मे प्रतिमाओं की स्थापना होती रही। जिले मे कुछ स्थानों पर नवरात्रि की बैठकी को तो कुछ स्थानों पर पंचमी तक प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है।
त्यौहार पर कोरोना का असर
विश्वव्यापी महामारी बन चुकी कोरोना का असर शक्ति की उपासना के प्रतीक शारदेय नवरात्रि पर भी दिखाई दे रहा है। संक्रमण रोकने के लिये शासन और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के चलते जहां मंदिरों मे एक सांथ 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है वहीं जवारा कलशों की स्थापना भी सीमित की गई है।
घट स्थापित, विराजी मां भगवती
Advertisements
Advertisements