नगर पंचायतों मे बचे महज 3 वार्ड, नगरीय निकायों का आरक्षण संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे होने वाले नगरीय निकाय चुनावों मे इस बार ओबीसी वर्ग के लिये आरक्षित सीटों की संख्या मे व्यापक कमी आई है। विशेषकर नवगठित नगर परिषद मानपुर के अलावा चंदिया और नौरोजाबाद मे तो इस वर्ग के लिये आरक्षित सीटें 10 से घट कर महज तीन रह गई हैं। इससे पहले तक मानपुर मे 4, चंदिया और नौरोजाबाद मे 3-3 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये रिजर्व थे, परंतु इस बार सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के चलते तीनो जगहों पर मात्र 1-1 वार्ड ही ओबीसी कोटे मे गया है। सबसे बड़ी समस्या महिला उम्मीदवारों के लिये उठ खड़ी हुई है। क्योंकि 1-1 वार्ड होने के कारण उनके लिये तीनो स्थानो पर एक भी वार्ड आरक्षित नहीं हो सका है। हलांकि नगर पालिका परिषद उमरिया मे ओबीसी वर्ग के लिये स्थिति लगभग पूर्ववत है। यहां के 24 मे से 5 वार्ड इस वर्ग के लिये आरक्षित किये गये हैं। जिले के सभी नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थित मे शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो गई।
दो जनपद अध्यक्ष पद महिलाओं व एक अजजा को
इससे पूर्व जिला पंचायत सभागार मे जिला व जनपद पंचायत के वार्डो तथा जनपद अध्यक्ष पदों का आरक्षण किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी की उपस्थिति मे संपन्न प्रक्रिया के उपरांत मानपुर जनपद पंचायत का अध्यक्ष पद अजजा महिला, करकेली जनपद पंचायत अनारक्षित महिला तथा पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष पद अजजा अनारक्षित घोषित किया गया है। इसी तरह सरपंच तथा ग्राम पंचायत के वार्डो कस आरक्षण की प्रक्रिया संबंधित जनपदों मे संपन्न कराई गई।
जिला पंचायत के वार्डो का आरक्षण
इसी तरह जिला पंचायत के दस वार्डो मे से वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति अनारक्षित, 6 एवं 10 अजजा अनारक्षित, 4, 8 एवं 9 अजजा महिला वर्ग के लिये आरक्षित हुई हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 1, 5 एवं 7 अनारक्षित एवं वार्ड नंबर 3 महिला अनारक्षित घोषित किया गया है।
आरक्षण तालिका-नगर पालिका परिषद, उमरिया
क्र. वर्ग वार्ड नंबर
01 अ.जा. 03
02 अ.जा. महिला 12 एवं 13
03 अ.ज.जा. 02 एवं 04
04 अ.ज.जा. महिला 01 एवं 05
05 अपिव 23 एवं 08
06 अपिव महिला 17, 07 एवं 24
07 अनारक्षित 06, 09, 14, 15, 20, 21 एवं 22
08 अनारक्षित महिला 19, 16, 18, 10 एवं 11
आरक्षण तालिका-नगर परिषद, चंदिया
क्र. वर्ग वार्ड नंबर
01 अ.जा. अनारक्षित 03
02 अ.जा. महिला 02
03 अ.ज.जा. अनारक्षित 07 एवं 10
04 अ.ज.जा. महिला 08 एवं 14
05 अपिव अनारक्षित 06
06 अपिव महिला 00
07 अनारक्षित 01, 05, 11
08 अनारक्षित महिला 12, 13, 15, 04 एवं 09
आरक्षण तालिका-नगर परिषद, मानपुर
क्र. वर्ग वार्ड नंबर
01 अ.जा. अनारक्षित 01
02 अ.जा. महिला 04 एवं 10
03 अ.ज.जा. अनारक्षित 14
04 अ.ज.जा. महिला 03 एवं 15
05 अपिव अनारक्षित 07
06 अपिव महिला 00
07 अनारक्षित 05, 06, 11 एवं 13
08 अनारक्षित महिला 08, 09, 02 एवं 12
आरक्षण तालिका-नगर परिषद, नौरोजाबाद
क्र. वर्ग वार्ड नंबर
01 अ.जा. अनारक्षित 09
02 अ.जा. महिला 14
03 अ.ज.जा. अनारक्षित 15 एवं 04
04 अ.ज.जा. महिला 01 एवं 05
05 अपिव अनारक्षित 11
06 अपिव महिला 00
07 अनारक्षित 06, 07, 10 एवं 13
08 अनारक्षित महिला 03, 08, 12 एवं 02