घटिया गणवेश सप्लाई करने वाली फर्म पर कलेक्टर ने लगाया 3 साल का प्रतिबंध
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की शालाओं मे बच्चों को गुणवत्ताहीन गणवेश सप्लाई करने के कारण रूद्र इंटरप्राईजेज को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने तीन वर्ष के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। बताया गया है कि झांसी की इस फर्म को शालाओं मे बच्चों के गणवेश सप्लाई करने का कार्य दिया गया था। जिसने नकेवल कपड़ों का साईज छोटा कर दिया बल्कि बेहद घटिया और गुणवत्ताहीन गणवेश प्रदाय किये। गड़बड़ी की शिकायत पर फर्म संचालक से 3 दिवस मे जवाब मांगा गया था, किन्तु उसने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। निर्धारित समय सीमा मे जवाब प्राप्त नही आने पर कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रावधान अनुसार रूद्र इन्टरप्राईजेज, 137 गुदरी झांसी को उमरिया जिले मे आगामी तीन वर्षों तक सप्लाई प्रक्रिया मे भाग लेने पर रोक लगा दी गई है।