ग्रीष्मकालीन हैण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
ग्रीष्मकालीन हेण्डबॉल प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को स्टेडियम ग्राउण्ड मे किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि 20 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर मे रोजाना सुबह 6 से 8 बजे तक सायंकाल 5 से 7 तक खिलाडिय़ों को अभ्यास कराया जाएगा। सभी खिलाडिय़ों को निशुल्क खेल सामग्री एवं टी-शर्ट निक्कर संघ के द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस प्रशिक्षण का मकसद खिलाडिय़ों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। श्री हार्डिया ने कहा कि इसके पूर्व भी उमरिया के कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर पदक प्राप्त करके जिले को गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने के लिए जिला हैण्डबॉल संघ के प्रशिक्षक आकाश बर्मन, दुर्गेश साहू एवं शिव प्रताप पाल से संपर्क किया जा सकता है।