लोगो को दी गई कानूनी जानकारी
शहडोल/सोनू खान। आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा नालसा की योजनाओं के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री व्ही ०पी० सिंह के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर गत दिवस ग्राम भोलहरा तहसील ब्यौहारी में आयोजित किया गया। शिविर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जयदीप सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, लोकोपयोगी सेवा, वनाधिकार, क्षतिपूर्ति एवं पुनर्वास अधिकार, पंचायत अधिनियम,आदिवासियों के अधिकारों एवं संरक्षण अधिनियम से संबंधित नालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर श्रीमती केशकली पटेल ने लोगों को महिला स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ के बारे में तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से श्री हल्दकार द्वारा पालीहाउस, नेट हाउस गुलाब की खेती के बारे में भी जनमानस को जागरूक किया। आयोजित शिविर में राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक श्री रावत द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित मामले जिसमे बटांकन , फौती, सीमांकन, नामांतरण के विषय सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जनपद पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम के सरपंच सचिव,पैरालीगल वॉलंटियर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements