ग्राम पटपरा मे जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मे तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटपरा मे समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता और महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम विषय पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे लीगल अवेयरनेस, शिक्षा का जीवन मे महत्व एवं समाज का अपराधों की रोकथाम मे जिम्मेदारी आदि मुद्दों पर चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डीएसपी भारती जाट, उपनिरीक्षक लता मेश्राम, महिला प्रधान आरक्षक खेमा सिंह, ग्राम सचिव पटपरा लक्ष्मी सिंह, पाली से ग्राम रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, पारस सिंह परिहार, कविता बर्मन, जितेंद्र तिवारी, महिमा बर्मन सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।