ग्राम के समग्र विकास के लिए करें कार्य

कलेक्टर सभागार मे आयोजित बैठक मे मंत्री विजय शाह ने दिये अधिकारियों को निर्देश
उमरिया। आम आदमी की सुविधाओं को बढाने तथा ग्राम विकास की समन्वित रणनीति तैयार कर अमल मे लायें। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान उसकी आजीविका हेतु आय मूलक गतिविधियों से जोड़कर ही संभव है। यह निर्देश प्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की कलेक्टर सभागार मे आयोजित बैठक मे दिये। उन्होने कहा कि आमजन को सस्ती दवायें उपलव्ध कराने हेतु जनपद स्तर पर जन औषधि केन्द्रों का संचालन करने, महिलाओं को बीमारी से मुक्ति दिलाने हेतु एक रुपये की दर पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु दीदी कैफे का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार संचालित करने हेतु सरकार की गारंटी पर लोन दिलाने की व्यवस्था कर रही है। श्री शाह ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी रखें तथा आमजन को देंने के साथ ही जन सेवा अभियान के दौरान लाभान्वित करें। इस अवसर पर धार जिले मे ग्राम पंचायत द्वारा किये गये विकास का उदाहरण देते हुए अध्ययन करके इस जिले मे भी क्रियान्वित करने की समझाइश दी। उन्होने मत्स्य पालन करने के लिए व्यक्ति गत तालाब निर्माण को बढ़ावा देने, निशक्त जनों के जीविकोपार्जन हेतु मुख्यमंत्री स्टीट वेण्डर योजना का लाभ दिलाने, पशु पालन विभाग से बकरा-बकरी पालन को बढ़ावा देने, तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को जोडऩे के निर्देश दिए। बैठक मे वन संरक्षक शहडोल संभाग, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, संचालक राजीव मिश्रा, उप संचालक भारती, वन मण्डल अधिकारी मोहित सूद, सीई ओजिला पंचायत इला तिवारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गांधी जंयती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जंयती के एक दिवस हेतु जिले की समस्त कम्पोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मद्य भण्डागार, बीयर बार एवं एफ एल दुकाने बंद रहेगी। शुष्क दिवस पर कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करनें के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *